
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद इस केस में एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) इस हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद कई सिंगर्स और एक्टर्स को जान से मारने की धमकी दे चुका है. जिसमें एक नाम बॉलीवुड अभनेता सलमान खान (Salman Khan) का भी था. लेकिन, अब सलमान खान नहीं, इस गैंग का टारगेट सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत बन गए हैं. धमकी दी है. हस्तीमल सारस्वत को धमकी भरा पत्र जोधपुर में ओल्ड हाई कोर्ट के जुबली चेंबर की कुंडी में मिला है. धमकी में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे का संकेत दिया गया है. उसके बाद एहतियात के तौर पर हस्तीमल सारस्वत के घर पर अब सिक्योरिटी लगाई जाएगी.
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…
Admission.com
www.lyricsmoment.com
admission9.com
lyricsmoment.com