REET Level 1 Document Verification 2022 Required Documents for रीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी reetbser21.com REET Document Verification Date 2022 Process
REET Level -1 selected candidates of written test will soon be called for the documents verification process. Candidates who have secured the marks in the exams are waiting for the announced of REET Level Document Verification Date 2022 soon by the official website at reetbser21.com. Here on this page we are going to share details about the Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET) Document Verification. Read the complete article to get the details.
REET Level 1 Document Verification 2022 Date
Board of Secondary Education Rajasthan conducted the REET Exam 2021-22 for Level 1 and Level 2 Teachers. The examination was held for around 31000 posts on 26 September 2021. Large numbers of candidates appeared in the examination from all over the state. Recently on 2 November 2021 the official authorities released the REET Result 2021-22.
After that due to paper leak REET Level 2 Exam has been cancelled by the state government. Now only the REET Level 1 Candidates will be called for the document verification process. Any official date for the document verification is not yet announced by the RBSE Board Rajasthan.
REET Document Verification 2021-22
Authority/ Organizer | Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) |
Exam Name | Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET) |
Level of Exam | State |
Date of Exam | 26 September 2021 |
REET Cut off & Result 2021 | 2 November 2021 Released |
Official Website | rajeduboard.rajasthan.gov.in or reetbser21.com |
REET Document Verification Date 2021-22 | Update Soon |
रीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2021-22
रीट परीक्षा का 2 नवंबर 2021 को परिणाम जारी कर दिया गया। परीक्षा के बाद अब जल्द ही document verification की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। BSER REET Level 1 की लिखित परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स जल्द ही दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रोसेस में शामिल हो सकेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 सितम्बर 2021 को REET Level 1 एवं Level 2 के 31000 के लगभग पदों पर टीचर भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया |
इस पहले REET की Level 2 परीक्षा के पर्चे लीक होने के बाद अब राज्य सरकार ने लेवल 2 की परीक्षा को रद्द कर दिया। अब इन पदों के लिए जल्द ही फिर से परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लेकिन फिलहाल रीट level 1 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2021-22 का आयोजन बोर्ड द्वारा किया जायेगा । लेवल 1 के सफल हुए परीक्षार्थी अब Document verification के लिए Date घोषणा किये जाने के इंतजार में है। जल्द ही बोर्ड द्वारा इसकी दिनांक की घोषणा कर दी जाएगी । डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अथवा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी आप इस पेज से चेक कर सकते है |
- REET 2021 Special Trains List & Timings Info
- REET 2021- How to Display Full Centre Address
- REET Admit Card 2021 Download Link
- REET Notes 2021
- REET Previous Year Paper
Documents Required for REET Level 1 Document Verification 2021-22
- मूल आवेदन पत्र (3rd ग्रेड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
- आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 (3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
- सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएसटीसी/बीएड प्रवेश दिनांक
- बीएसटीसी/बीएड समकक्ष की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- REET – 2021 प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
- विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में )
- विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
- अविवाहित शपथ पत्र ( अविवाहित होने की स्थिति में )
- विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो)
- परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
- संतान संबंधी शपथ पत्र
- भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
- उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
- विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
- दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नही होगा, ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
- जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए )
- राजकीय सेवा में कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज ( अगर अगर कोई हो )
Important Links-
REET 2021-22 Official Website | Click Here |
My University Home Page | Click Here |
The post REET Level 1 Document Verification Date 2022 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन Process appeared first on University News.
from University News