
बॉलीवुड में नेपोटिज्म हमेशा रहेगा
View this post on Instagram
साउथ सिनेमा की तारीफ की
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता राजकुमार राव ने हिट फिल्मों और उन्हें पसंद की जाने वाली फिल्मों के बारे में भी बताया. राजकुमार ने कहा किकोई भी हिट फिल्म का फॉर्मूला नहीं जानता है. आपको कोशिश करते रहना है और फिर इसे नियति पर छोड़ देना है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने वास्तव में इस बारे में नहीं सोचा है कि साउथ की फिल्में अच्छा क्यों कर रही हैं, शायद इसलिए कि वे अच्छी फिल्में हैं, कड़ी मेहनत दिखाती हैं. लेकिन मेरा मानना है कि सिनेमा कई चीजों से गुजरता है.’ एक समय हम स्विट्जरलैंड में गाने की शूटिंग कर रहे थे, फिर हमने छोटे शहरों की कहानियां सुनाना शुरू किया और अब यह जीवन से बड़े सिनेमा का समय है, जो साउथ कर रहै है.
राजकुमार राव जल्द ही अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें राजकुमार राव अपनी अतीत की यादों के चलते मानसिक बीमारी से जूझ रहे एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा उनकी प्रेमिका का करिदार निभा रही हैं. फिल्म में एक्टर एक लापता किशोरी का केस सुलझाते दिख रहे हैं.
बॉलीवुड की दूसरी खबरें पढ़ने के लिए यहां देखें…
Admission.com
www.lyricsmoment.com
admission9.com
lyricsmoment.com