गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अमृतसर में अदालत लेकर पहुंची। गैंगस्टर राणा कंधोवालिया हत्याकांड के सिलसिले में अमृतसर पुलिस उसे गिरफ्तार करके लाई है और पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने अदालत में पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने का आवेदन दिया।
मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद बिश्नोई को न्यायाधीश ने 5 दिन की अमृतसर पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब एक बार फिर अमृतसर पुलिस गैंगस्टर बिश्नोई से अगले 5 दिन तक पूछताछ करने के बाद 11 जुलाई को दोबारा अदालत में पेश करेगी।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर बिश्नोई को पुलिस मंगलवार देर रात ही कड़ी सुरक्षा के बीच खरड़ से ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (जेआईसी) लेकर पहुंची थी। बिश्नोई का वकील भी अदालत में पहुंच गया था। वहीं दूसरी तरफ मोगा और फाजिल्का पुलिस भी गैंगस्टर बिश्नोई को रिमांड पर लेने के लिए यहां पहुंची थी।
Admission.com
www.lyricsmoment.com
admission9.com
lyricsmoment.com