
तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) के लिए एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर हर कोई सन्न है. तेलुगु फिल्मों के मशहूर एडिटर गौतम राजू (Gowtham Raju) का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार को 68 साल की उम्र में हैदराबाद में आखिरी सांस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से मिली जानकारी की मानें तो गौतम राजू का निधन 6 जुलाई को रात डेढ़ बजे ही हो गया था. इसके अलावा, रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि गौतम राजू के निधन (Gowtham Raju Died) के पीछे की वजह क्या थी. तो चलिए जानते हैं कि आखिर उनकी जान किस कारण से गई है.
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…
Admission.com
www.lyricsmoment.com
admission9.com
lyricsmoment.com