
नई दिल्ली: बजाज एवेंजर क्रूज 220 (Bajaj Avenger Cruise 220) भारत के क्रूजर बाइक सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक है। इस क्रूजर बाइक का स्टाइलिश डिजाइन और हल्का वजन लोगों को खूब पसंद आता है। इसमे आपको दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज उप्लब्ध कराती है।
इस बाइक को भारतीय बाजार में कंपनी के द्वारा ₹1,37,805 की शुरूआती एक्सशोरूम किमत पर पेश किया गया है। इस क्रूजर बाइक की ऑन रोड किमत ₹1,63,690 है। कंपनी अपनी इस पॉपुलर बाइक पर फाइनेंस सुविधा का लाभ भी उप्लब्ध करा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाकर बाइक को आप बहुत ही आसान किश्तों में खरीद सकते हैं।
बजाज एवेंजर क्रूज 220 (Bajaj Avenger Cruise 220) क्रूजर बाइक पर उप्लब्ध फाइनेंस प्लान:
बजाज एवेंजर क्रूज 220 (Bajaj Avenger Cruise 220) क्रूजर बाइक को खरीदने के लिए ₹1,47,690 का लोन बैंक ऑफर करती है। साथ ही ₹16,000 बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी को करके इस बाइक को खरीद सकते हैं। बैंक के द्वारा उपलब्ध कराए गए लोन को ₹4,745 रुपये की मंथली ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं।
बजाज एवेंजर क्रूज 220 (Bajaj Avenger Cruise 220) क्रूजर बाइक पर लोन बैंक 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए उपलब्ध कराती है। वहीं बैंक से यह लोन 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज पर मिलता है।
बजाज एवेंजर क्रूज 220 (Bajaj Avenger Cruise 220) क्रूजर बाइक के स्पेसिफिकेशन्स:
बजाज एवेंजर क्रूज 220 (Bajaj Avenger Cruise 220) क्रूजर बाइक में आपको ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 220 सीसी का इंजन मिल जाता है। इस बाइक में लगे इंजन की क्षमता 19.03 पीएस की अधिकतम पावर और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।
इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स कंपनी ऑफर करती है। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है। इसके साथ ही इसमे सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आपको मिल जाता है। यह बाइक ARAI द्वारा प्रमाणित 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
The post सिर्फ 16 हजार में खरीदें शानदार फीचर वाला Bajaj Avenger Cruise 220, अभी पढ़ें बाइक के फाइनेंस डिटेल appeared first on Times Bull.