
जापान में 90 साल बाद एक ऐसा इतिहास दोहराया है जिसे बुरे सपने की तरफ जापान भूल जाना चाहता है. लेकिन वक्त ने उस जख्म को फिर से हरा कर दिया है. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो न सिर्फ जापान के कद्दावर नेता थे बल्कि एशिया की ऐसी हस्ती थे, जिन्होंने आक्रामकता भूल चुके जापान को दोबारा आक्रमकता सिखाई और सहयोगियों से दोस्ती भी निभाई. वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी करीबी मित्र बने. तो क्या उनकी हत्या महज एक सनकी की नाराजगी का सबब है या इस हत्या के पीछे है कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश? देखिए ये रिपोर्ट…
Admission.com
www.lyricsmoment.com
admission9.com
lyricsmoment.com