
फिल्म काली के डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) का नया विवादित ट्वीट सामने आया है. इस ट्वीट में शिव पार्वती (Shiv-Parvati) का किरदार निभाने वालों को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इस ट्वीट के बाद लीना पर शिव पार्वती के अपमान का आरोप लगा है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने Elsewhere लिखा है, जिसका मतलब है कहीं और. इस ट्वीट को ऐसे समय में किया गया है जब काली के पोस्ट कर लेकर पहले से उनके खिलाफ कई शहरों में मामला दर्ज कराया गया है. लीना की ओर से ट्वीट की गई नई तस्वीर को लेकर लोगों के अलग अलग राय है. कोई इसे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहा है तो कोई इसे धार्मिक भावनाओं पर जान बूझकर की गई चोट है. देखें खास रिपोर्ट…
Admission.com
www.lyricsmoment.com
admission9.com
lyricsmoment.com