
पश्चिमी देशों के लिए चीन (China) लंबे समय के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर सकता है. अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) की खुफिया एजेंसियों की पहली बार एक साथ वॉर्निंग सामने आई है. एफबीआई की ओर से जानकारी दी गई है कि चीन ने यूएस की राजनीति और हालिया चुनाव में भी हस्तक्षेप किया है. ऐसा पहली बार हो रहा जब ब्रिटेन और अमेरिका की खुफिया एजेंसियां एकसाथ चीन को घेर रही हैं. US सुरक्षा सेवा (FBI) और ब्रिटेन सुरक्षा सेवा (M15) की ओर से कहा गया है कि हर 24 घंटे में चीन से जुड़े नए मामले की जांच करनी पड़ रही है. वहीं ब्रिटेन की सुरक्षा सेवा ने कहा है कि साल 2018 की तुलना में चीन को लेकर 7 गुना ज्यादा जांच करनी पड़ रही है. देखें खास वीडियो…
Admission.com
www.lyricsmoment.com
admission9.com
lyricsmoment.com