HI DESK : इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रहा है जहां हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बता दें कि नियोली में एक बस पलट गई है. हालांकि इस हादसे में बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक बस के चट्टान से गिरने से इतना बड़ा हादसा हुआ है. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं. आपको बता दें कि स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी. इस क्रम में यह घटना सुबह लगभग 8 बजे घटी है. बताया जा रहा है कि स्कूल के बच्चे भी बस ही सवार थे. इस घटना को लेकर कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि, स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गया. उन्होंने ये भी कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
The post कुल्लू भीषण हादसा : खाई में गिरी बस, 16 लोगों की मौत… appeared first on ..
Admission.com
www.lyricsmoment.com
admission9.com
lyricsmoment.com